Developed by CLOUDi7
05जून 2020 विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पी.जी. कॉलेज के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने लोगों को जागरूक किया
ATI NEWS DESK | 06-06-2020
पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर एन.एस.एस. के कार्यक्रम समन्वयक डॉo राकेश कुमार यादव,नोडल अधिकारी डॉ. उदयभान यादव, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉo शीला मिश्रा एवं कार्यक्रम अधिकारी,डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव से प्रेरित होते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेविकाऐ नाजरीन बानो श्रृष्टि सोनकर रोकैया ऊषा रूबी गौड़ एवं प्रीती यादव इत्यादि ने पर्यावरण दिवस पर स्वच्छता, पौधारोपण, सिंचाई वृक्षों एवं जंगली जानवरों का संरक्षण इत्यादि विषयों पर पोस्टर एवं अन्य माध्यम से लोगो को जागरूक किया। # विश्व पर्यावरण दिवस
जून माह के अंत तक कोरोना जमकर बरसाएगा भारत में अपना कहर
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ०शीला मिश्रा ने पौधारोपण के साथ जल द्वारा पौधों को सिंचित किया एवं आपने पर्यावरण जागरूकता संदेश में कहा कि प्रकृति ने हमें बनाया है और हम सब प्रकृति के बीच में रहकर स्वस्थ संतुलित पर्यावरण बनाने में हम सबका योगदान धरा के साथ राष्ट्र की बहुत बड़ी सेवा है। अंततः पर्यावरण जागरूकता में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलवाई साथ ही बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। हम सब का प्रयास रंग लाएगा,भारत?? का पर्यावरण मुस्कुराएगा।
भारत के लिए आई बुरी खबर , इस देश ने युद्ध शुरू किया , चीन की भारत को धमकी पढ़ें खबरें फटाफट अंदाज में “सुपरफास्ट 5”