Developed by CLOUDi7
यूपी पंचायत चुनाव में 2 चाइल्ड पॉलिसी?क्या 2 बच्चे वाले ही होंगे ग्राम प्रधान ?
अंजलि पांडेय। 31/08/2020
यूपी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए 2 चाइल्ड पॉलिसी ला रहीं हैं, राज्य सरकार पंचायतों में 2 से ज्यादा बच्चे वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।सरकार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पर भी विचार किया जा रहा हैं।
पंचायत में टू-चाइल्ड पॉलिसी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र के जरिए मांग की थी कि यूपी के आगामी पंचायत चुनाव में उन्हीं को चुनाव लड़ने का अधिकार मिलना चाहिए, जिनको दो से ज्यादा बच्चे नहीं है,यदि चुनाव लड़ने के लिए ऐसे लोगो को अयोग्य घोषित किया जाएगा तो जनसंख्या नियंत्रण को प्रोत्साहन मिलेगा।अंतिम फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ही होगा।
बताया जा रहा हैं कि पंचायत चुनावों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पर भी विचार किया जा रहा हैं,ग्राम पंचायत चुनाव में महिला और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 8वीं पास शैक्षिक योग्यता हो सकती है। वहीं, 12वीं पास उम्मीदवार ही जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ सकेंगे। जिला पंचायत के महिला-आरक्षित वर्ग और क्षेत्र पंचायत के लिए न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य होगा।
योगी सरकार पंचायतीराज एक्ट में संशोधन के लिए बहुत जल्द कैबिनेट की बैठक कर सकती हैं। विधानसभा के अगले सत्र में ही पंचायतीराज संशोधन कानून से संबंधित हो सकता हैं, और यह प्रक्रिया काफी जटिल हैं, इसमें दाव पेच बहुत ज्यादा हैं। कोरोना महामारी के कारण कोई तैयारियां नहीं हो सकी इसलिए दिसंबर में चुनाव ना हो सका ,बताया जा रहा हैं कि 2021 में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां पूरी होने से पहले ही नया कानून योगी सरकार लागू करेगी।
[…] […]