ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कोरोना वायरस

0

कोरोना वायरस –


चीन में पनपा कोरॉना वायरस भारत में भी धीरे धीरे अपनी पहुंच बना लिया है , हैरानी की बात ये है कि अभी तक ये बीमारी लाइलाज है । जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह बीमारी चाइना में विभिन्न प्रकार की पशुओं समेत सांप और अन्य कीड़े मकोड़े के कारण उत्पन्न हुआ हुआ है ।चीन इस रोग को लेकर काफी परेशान है और अफरा तफरी मे तमाम प्रयास करते हुए अपने देश के नागरिकों से ये अपील किया है कि अगले आदेश तक वे मांस खाने से बचें ।

भारत में भी यह बीमारी चीन में रहकर पढ़ाई करने वाली लड़की को हुआ है जो हाल ही में भारत वापस लाई गई है । भारत की लैब में शुरुआती जांच में ये पता चला कि वो भी कोराना वायरस से पीड़ित है ।

हालांकि भारत सरकार लगातार चीन में रह रहे भारतीय नागरिकों के संपर्क में रहकर उन्हें वापस लाने की तैयारी में जुटी है । इनमे से कुछ को एयर इंडिया का विमान लेकर वापस भी आ चुका है ।

क्या है बचाव की कुछ जानकारी –

आप 72 घंटे बीत जाने वाले चीजों को खाने से बचें ,जैसे ,कोलड्रिंक , आइसक्रीम , लस्सी, बर्फ, या फिर अन्य पदार्थ।
अधिक से अधिक पानी पिएं और गला को सूखने न दें ।
हमारी आपसे यही अपील है कि खुद भी सतर्क रहें और दूसरों को भी करे।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो दूसरों के साथ जरूर शेयर करें ।

लेखक – दिव्यांशु

Leave A Reply

Your email address will not be published.