भारत के बज़ट और आर्थिक स्थिति पर क्या बोले उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
उत्तरप्रदेश व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु जी ने एटीआई न्यूज़ से बात करते हुए देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पे मोदी सरकार की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ देश को गुमराह करने का काम कर रही है. और लोगों को मुद्दे से भटका रही है, जीएसटी और नोट बंदी ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है उनका व्यापार करना मुश्किल हो गया है।
जीएसटी के प्रावधान जटिल होने के कारण यह आम व्यापारियों को ठीक ढंग से समझ नहीं आ पाया है। उन्हों ने देश के वित्त मत्री द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए आम बजट पे अपनी राय देते हुए कहा कि यह बजट बहुत ही निराशा जनक है इससे आम आदमी को कोई फायदा नहीं होगा। इस बजट से देश के बड़े उद्योग घरानों को ही फैयदा होगा।
डिजिटल पेमेंट और इंटरनेट बैंकिंग पर बात करते हुए उन्हों ने कहा कि यह सुविधा सिर्फ उनके लिए अच्छी है जो लोग शहर में रहते है वो इन सुविधाओं के बारे में अच्छे से जानते या समझते है लेकिन देश का बड़ा वर्ग जो गांव में रहता है उन्हें इस सुविधा से जुड़ने में काफी वक्त लगेगा ।