डीएलएड 2017 बैच का रिज़ल्ट घोषित, प्रशिक्षुओं में खुशी का माहौल
उत्तर प्रदेश । बृहस्पतिवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी के द्वारा डीएलएड 2017 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट देर शाम जारी किया गया।परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर में 1,67,692 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 1,67,445 ने परीक्षा दी।जिसमें 152960 प्रशिक्षु सफल व 14440 प्रशिक्षुओं को असफल घोषित किया गया है।घोषित हुए रिजल्ट पर ऑल बीटीसी डीएलएड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने सभी सफल साथियों को बधाई दी है।वहीं वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता रामानुज दुबे ने आगामी घोषित होने वाले टेट 2019 के लिए सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी है।जिन भी प्रशिक्षुओं के रिजल्ट में त्रुटि हुई है, उसके लिए संगठन के द्वारा पीएनपी से बात की जाएगी। चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम में संगठन के सदस्यों का रिजल्ट शत प्रतिशत जिसपर आयुष अमित,अंकित,गणेश ,प्रतीक ,पंकज ,आशीष ,अखण्डप्रताप,रश्मि, तुलसी अग्रवाल आदि ने खुशी जाहिर की है ।