फर्जी कमिश्नर बन फोन पर अधिकारियोंं से सिफारिश करने वाला गिरफ्तार

अमेठी। फर्जी अधिकारी बनकर जिले के अधिकारियों को फोन कर और उनसे अपना कार्य करवाने का चक्कर युवक पर भारी पड गयी और उसे तलाश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तार फर्जी व्यक्ति फर्जी कमिश्नर बनकर फोन किया था जो पडोसी जनपद प्रतापगढ़ के बहुंचरा गांव का है। दरअसल विगत दिनों एक युवक ने डीएम अमेठी व एसडीएम अमेठी के सीयूजी नंबर पर अपने आपको मुरादाबाद का कमिश्नर बताते हुए फोन किया था और एक मामले में कार्यवाही करने को कहा था।
संदेह होने पर प्रशासन द्वारा उसके मोबाइल नंबर की जानकारी कराई गई। जिसमें उसका नंबर कमिश्नर मुरादाबाद का नहीं पाया गया। अमेठी एसडीएम के फौजदारी अहलमद द्वारा गौरीगंज थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई। जिस पर अमेठी पुलिस ने प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही शुरु किया। जिसमें अपने आपको मुरादाबाद कमिश्नर बताने वाला फर्जी फोनकर्ता युवक नवीन कुमार सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी ग्राम बहुचरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।