प्रयागराज। बीते बृहस्पतिवार को जारी हुए टीईटी परिणाम को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिला । दरअसल बृहस्पतिवार को टीईटी परिणाम जारी हुआ जिसमें कई अभ्यर्थियों के परिणाम अघोषित दिखा रहा है । इसको लेकर आज प्रशिक्षुओं ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी का घेराव किया ।
घंटों अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की तब जाकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी भूषण चतुर्वेदी ने छात्रों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात किया ।जिसमें विकास सिंह ( प्रदेश अध्यक्ष वेलफेयर एसोसिएशन), रजत सिंह, पूजा देवी आदि शामिल रहे । इस दौरान सचिव ने आश्वाशन दिया कि दस दिनों में समस्या का समाधान हो जाएगा जिसके जवाब में विकास सिंह ने कहा कि यदि समाधान नहीं हुआ तो छात्र अनवरत अनशन को मजबुर होंगे । इस मौके पर अभिषेक तिवारी , पंकज मिश्रा , राहुल यादव, अश्वनी ,आशीष ,रवि आदि मौजूद थे।