ए टी आई न्यूज़ के संस्थापक ठाकुर राना सिंह ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
ए टी आई न्यूज़ के संस्थापक ठाकुर राना सिंह ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
जौनपुर । जहाँ आजकल दिखावे के दौर में लोग अपने जन्मदिवस पर फिजूल के ख़र्चे कर अपना वर्चस्व दिखाने की कोशिश करते हैं, वही कुछ लोग अपना जन्मदिवस ऐसे लोगो के साथ मानना पसंद करते हैं ,जिसको कोई नहीं पुछता है ,
इसी प्रकार ए टी आई न्यूज़ के संस्थापक ठाकुर राना सिंह ने अपने जन्मदिन के खाश अवसर पर दिव्यांग बच्चों को फल और मिठाई बाँटकर तथा बच्चों से बातचीत कर अपने जन्मदिन को खास बनाया और बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोग स्पेशल बच्चें है जो आप कर सकते हैं वो कोई नहीं कर सकता है
इसी क्रम में बच्चों से पूछा कि कौन क्या बनना चाहता है तो कोई बच्चा अध्यापक तो कोई अधिकारी बननें को कहा ,इस पर राना सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपलोग में काबिलियत है आप कुछ भी कर सकते हैं साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी जरूरत पड़ी ए टी आई न्यूज़ की टीम उन लोग के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा, विशाल मिश्रा ,वीर बहादुर सिंह , कुशाग्र श्रीवास्तव, रजित यादव ,शैलेश यादव , दिव्यांशु सिंह मौजूद रहे।।