महज 500रू के लिए इंसानियत शर्मशार
महज 500रू के लिए इंसानियत शर्मशार
राजस्थान। राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली खबर आई है जिसने मानवता को बुरी तरह शर्मगीन कर दिया है। जयपुर से करीब 250 किलोमीटर दूर नागौर में सिर्फ 500 रुपये चुराने के इल्ज़ाम में कुछ लोगों ने न सिर्फ दो युवकों को बंधक बना कर मारा पीटा बल्कि उनके साथ बेहद जलील हरकत भी किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो मानवता पे प्रश्न खड़ा रहा है वहीं सवाल ये भी है कि ऐसे लोग आते खान से क्या इनकी कोई मनुष्यता नहीं है । इतनी दर्दनाक ये वीडियो है कि चैनल तक इसे नहीं दिखा सकता।
घटना रविवार की बताई जा रही है. दो भाई अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने पेट्रोल पम्प पर पहुंचे लेकिन वहां के कर्मचारियों ने उनपर 500 रुपये चुराने का आरोप लगाते हुए उनको बंधक बना लिया।
उनको बुरी तरह से पिटा और जब उससे भी मन नहीं भरा तो उनके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला गया और स्क्रू ड्राईवर (पेंचकस) भी घुसाया गया.
पीड़ित भाइयों ने इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया
इस मुद्दे पर वहीं विपक्ष पक्ष पर चुप रहने का इल्जाम भी लगा रही है तो वहाँ के स्थानीय लोगों भी ट्विटर के माध्यम् से अपना क्रोध जाहिर किए।
So sad , but interesting your all newses with a genius editor
Suprb news line edited by your editor .can i talk with your editor please fast reply
I am journalism student
contact editor@theatinews.com