ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

एक दिन बिजली घर तक जरूर पहुँचेगी ?

0

एक दिन बिजली घर तक जरूर पहुँचेगी ?

Image Source By google  गरीब के अरमान (अरबों रूपयों को मुँह चिढा़ती सरकार की सौभाग्य योजना )

जौनपुर। सरकार की सौभाग्य योजना में जौनपुर के अंदर करोडो़ं रूपये बजाज और एल एण्ड टी जैसी नामी गिरामी कम्पनीयों को देकर कराया गया , कागज पर काम और पैसे तो खत्म हो गया लेकिन हकीकत में काम वैसा का वैसा , काम के शुरूवाती समय में खूब कम्पनीयों की गाडि़याँ दौडी़ , अधिकारीयों का ताँता तक लग जाता था गाँवों में लोगों को उम्मीद हो गई थी

अब तो बिजली व्यवस्था सही हो जाएगी यहाँ तक आम जनता ने इस काम को पूरा करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया लेकिन नहीं मिल सकी बिजली ,कहीं खडे़ मिले पोल तो कहीं बस झुलते मिले तार , कनेक्सन कराकर भी ताकता रह गया बिजली के लिए गरीब, कही कही कनेक्सन देने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधडी़ तक हुई , मीटर लगाने के नाम पर भोली भाली जनता से 2000 से 2500 तक पैसे भी ऐंठ लिए गए तो वहीं कहीं पीडी के नाम पर हुई हजारों की ठगी, झल्लाए लोग थोडा़ बहोत हो हल्ला कर फिर शांत होकर बिजली आने का इंतजार किए लेकिन नहीं मिल पाई उन्हे अभी तक बिजली , मिली तो बस बिना विद्युत घर तक पहुँचे विद्युत की लम्बी चोडी़ बिल ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.