दीवानी न्यायालय से हत्यारोपी फरार
जौनपुर । दीवानी न्यायालय में मंगलवार को एक सिपाही कोर्ट से लॉकअप में अभियुक्त को ले जा रहा था इसी दौरान दीवानी न्यायालय में पुलिस और वकीलों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और न्यायालय में पेशी पर आया हत्यारोपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी अनिल गौड़ उर्फ सोनू थाना नेवढ़िया में 302 का आरोपी और शातिर अपराधी है जो फतेहपुर जीआरपी का अभियुक्त तथा ललितपुर से जौनपुर जेल शिफ्ट किया गया था । हत्यारोपी के फरार होने पर कचहरी में हड़कंप मच गया। दीवानी न्यायालय के सभी गेट को बंद कर दिया गया।
इसके बाद से दीवानी कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ,सीओ सदर नृपेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर लाइनबाजार सहित भारी मात्रा में फोर्स का तैनात कर दिया और पूरे जिले भर में सघन तलाशी और छानबीन की जा रही है।