कोरोना से ग्रसित कि संख्या में बढ़ोत्तरी
कोरोना से ग्रसित कि संख्या में बढ़ोत्तरी
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। इनमें से अधिकतर मामले सोमवार से आना शुरू हुए हैं।जानकारी के लिए बता दें कि 26 मामले पिछले दो दिन में सामने आए हैं। सोमवार को 2 और मंगलवार को 8 मरीजों में संक्रमण पाए गए थे। बुधवार को इटली से लौटे 15 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इससे पहले 3 मरीज पिछले महीने में सामने आए थे। वहीं, बुधवार को पेटीएम के गुडगांव ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह भी कर्मचारी हाल ही में इटली से लौटा था। पीड़ित का इलाज कराया जा रहा है और उसके साथियों को हैल्थ चेकअप कराने की सलाह दी गई है।
हालात ये बन गए है कि व्यक्ति सगे को भी पहचानने से इंकार कर दे रहा है ।