उत्तर प्रदेश कोरोना से लड़ने को तैयार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार कोराेना वायरस को लेकर पूरे तरह से तैयार है ।स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना वायरस को लेकर शास्त्री भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें उन्होंने कहा कि वायरस के मरीजों के लिए सभी जिला अस्पतालों में अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। किसी को भी कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नही।
स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की निगरानी की जा रही है,जंहा कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहें उन्हे चिकित्सीय सुविधा के लिए अलग भेजा जा रहा है। प्रदेश भर में 820 बेड और 7 मेडिकल कालेजों में अलग से इलाज की व्यवस्था की गई है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया है कि लोग अपने हाथों को साबुन से बार बार धोएं, भीङभाङ वाले इलाकों में जाने से बचें,बगैर रूमाल के छींके-खासें नहीं।
अब तक 175 लोगों में से 157 लोगों मे नही मिले कोरोना वायरस के लक्षण,18 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए केजीएमसी और पुणे लैब भेजे गयें।