जौनपुर में “कोरोना” सच या झूठ ?
जौनपुर में “कोरोना” सच या झूठ ?
जौनपुर । विश्वभर में कोरोना को लेकर माहौल गर्म है । वायरस को लेकर लोगों में भय बना हुआ है हालात इसकदर बन गया है कि लोग घरों से बाहर निकलना भी छोड़ चुके हैं .
ऐसे में ए टी आई कि टीम ने जौनपुर के सी एम ओ डॉ रामजीत पांडेय से इस वायरस पर पड़ताल कि तो सी एम ओ ने बताया कि जौनपुर में ऐसा कुछ भी नहीं है केवल अफवाहें उड़ाई जा रही है। हालात पर सरकार नियंत्रण बनाए हुए है । बाहर से आने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है,जो तनिक भी संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जा रहें हैं उन्हे चिकित्सीय परीक्षण के लिए फौरन भेजा जा रहा है। डॉक्टर ने आगे कहा कि वायरस से बचने के लिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं, आस पास गंदगी, ठन्डे पदार्थों का सेवन कम करें। हाथों को चेहरे अथवा मुंह पर ना लगावें। ऐसे में ए टी आई कि टीम का आप सभी पाठकों से अनुरोध है कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें व दूसरों को भी करें।