क्या मुर्दे भी कर सकते हैं शांतिभंग ?
जौनपुर । आपने यूपी पुलिस के चर्चे तो खूब सुने होंगे,लेकिन एक और बात हम आपको बता दें । दरअसल यूपी पुलिस को अब मुर्दों से भी होली में शांति भंग का डर सता रहा है।
मामला यूपी के जौनपुर में पड़ने वाले थाना खेतासराय का है जहां पुलिस ने होली में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ग्राम गोरारी खलीलपुर निवासी मृतक रवीन्द्र पुत्र लल्लू को धारा 107/116 में पाबन्द करने की कार्रवाई की है।
अब इसमें हास्यास्पद बात आपको बतादें कि रवीन्द्र की विगत दो वर्ष पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है ।
हलांकि पुलिस के आला अधिकारी व सीओ इसे भूल बताते हुए सुधार करने की बात कर रहे हैं।
कुल मिलाकर देखा जाए तो जौनपुर में ऐसे कई लोग हैं जो ऐसे धराओं की केसों में पुलिस द्वारा बिना किसी कारण ही फस जाते हैं या तो वो मर चुके होते हैं या फिर खाट से उठने की हिम्मत भी ना उनमें रहती है।
अब देखना है कि विभाग के शीर्ष अधिकारी ऐसे मामलों को गम्भीरता से लेते हुए जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को दण्डित करते है या इनाम देते है।