तो अपने हुए पराए, जेल जाते ही आजम फोटो में नजर तक ना आए
कौशांबी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल पूर्ब मंत्री आजम खां के जेल जाने के बाद उन्हीं के पार्टी के कुछ नेता उनका कद कम करने में लग गए हैं।
वहीं सपा नेताओं के इस कारनामे से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच खासा आक्रोश दिखाई पड़ रहा है ।अब देखने वाली बात ये है कि क्या सपा नेताओं के इस कृत्य को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गंभीरता से लेते हैं या नहीं। मामला आगे आने वाले दिनों में जरूर साफ हो जाएगा।
बहरहाल सपा के कुनबे में इस सियासी घमासान से सपा के फिक्स वोटरों में से कुछ वोट खिसकता दिख रहा है।
दरअसल मामला यूपी के कौशाम्बी सपा जिलाध्यक्ष के फेसबुक अकाउंट में सपा के होर्डिंग पर से आजम खां की तस्वीर हटाये जाने पर गरमाता दिख रहा है। अल्पसंख्यकों में इसी बात को लेकर थोड़ा बहुत अक्रोश देखने को मिल सकता है ।
जानकारी के लिए बता दें कि आजम खां कई मामलों में दोषी पाए जाने के कारण जेल की सलाखों के पीछे हैं।