रंग बदलती सियासत या फिर परिवारवाद
मंगलवार को होली के दिन पूरा मुलायम परिवार एक साथ था। अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, रामगोपाल यादव, अभयराम यादव, धर्मंद्र यादव, तेजप्रताप सिंह यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव, अभिषेक यादव एक साथ नजर आ रहे थे।
सैफई की होली पर रंगोंत्सव की बयार में मुलायम कुनबे की दूरियां काफूर हो गईं। होलिकोत्सव के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह ने एक मंच से कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी थीं।
चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश के साथ मंच साझा कर सियासी खेमे में हलचल मचा दी। इस दौरान अखिलेश ने मंच पर पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के पैर छुए। दोनों ने अखिलेश को गले लगाकर होली की बधाई और आशीर्वाद दिया। इस दौरान शिवपाल ने मुलायम के साथ रामगोपाल यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह देख होलिकोत्सव का उत्साह चरम पर पहुंच गया।यह देखकर वहाँ मौजूद लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।