अलकतरा ड्रम में विस्फोट,तीन किशोर झुलसे
जौनपुर– जलालपुर क्षेत्र के रासीपुर गांव में सोमवार की शाम अलकतरा के ड्रम में अचानक विस्फोट होने से तीन किशोर झुलस गये। तीनो को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत नाजूक होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। रासीपुर गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। ठीकेदार ने रासीपुर के ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव के घर के पास अलकतरा भरा ड्रम रखा था। सोमवार की शाम संतोष यादव का पुत्र आयुष यादव (14),श्रवण यादव का पुत्र विजय यादव (15), मुन्ना यादव का पुत्र आदर्श यादव (5) ड्रम के पास खेल रहे थे।
अचानक तेज आवाज के साथ ड्रम में विस्फोट हो गया जिससे तीनो किशोर उसकी चपेट में आ गये। बच्चों की हालत देख अफरा तफरी मच गई। परिजन तीनों बच्चो को लेके जिला अस्पताल भागे जहां उनकी हालत नाजूक देखते हुवे वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
*सुदर्शन सिंह एटीआई न्यूज जौनपुर*