ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ईरान से कोरोना प्रभावित 58 भारतीयों को लेकर वापस लौटा भारतीय वायुसेना का विमान।

0

ईरान से कोरोना प्रभावित 58 भारतीयों को लेकर वापस लौटा भारतीय वायुसेना का विमान।

नयी दिल्ली। 10 मार्च को भारतीय वायुसेना का एक सैन्य परिवहन विमान कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार को वापस लौटा।
ईरान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। जिसके चलते वहां रह रहे लगभग दो हजार भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की। इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘‘ईरान से 58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था वापस लाया जा रहा है।
गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर विमान उतरा जहां से यात्रियों को एक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया।
खबरों के अनुसार ईरान में कोरोना वायरस से 237 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सात हजार लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।

पिछले दो सप्ताह में सी-17 ग्लोबमास्टर द्वारा इस तरह का यह दूसरा अभियान है।भारतीय वायुसेना के विमान से 27 फरवरी को 76 भारतीय नागरिकों और 36 विदेशियों को चीनी शहर वुहान से वापस लाया गया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.