होली के दिन हुई मारपीट कई घायल
जौनपुर– गौराबादशाहपुर कस्बा में होली के दिन डीजे में रंग फेंकने को लेकर विवाद हो गया। कस्बे में कई जगहों पे मारपीट होने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
गौराबादशाहपुर के पुराना गोला,सखैला और कप्पलगंज में दो पक्षो के बीच मारपीट हो गई। लाठी डंडे चलने से कई लोग घायल हो गये। एसओ रामदुलार चौधरी ने पूछने पे बताया कि सखैला निवासी विकास यादव के तहरीर पर तीन के विरूद्ध एनसीआर दर्ज किया है। और किसी पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नही मिली है।
सुदर्शन सिंह एटीआई न्यूज जौनपुर