कप्तान का फोन न उठाना इंस्पेक्टर रामपुर को पड़ा भारी
जौनपुर– रामपुर के इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा को पुलिस कप्तान ने बुधवार की शाम तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
कप्तान का फोन नही उठाना इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। किसी मामले को लेकर कप्तान मंगलवार को फोन कर रहे थे और सीयूजी फोन बंद था कप्तान ने अन्य पुलिसकर्मियों को फोन करके लोकेशन पूछा। किसी सहयोगी सिपाही ने कप्तान को बताया कि इंस्पेक्टर नशे की हालत में है और सोये है। जिनका मेडिकल कराने के बाद कप्तान ने इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा को बुधवार की शाम 7 बजे उनकी रामपुर की थानेदारी छीनते हुवे निलंबित कर दिया। इंस्पेक्टर के निलंबन से रामपुर थाने में हड़कम्प मचा हुवा है।
सुदर्शन सिंह एटीआई न्यूज जौनपुर