कोरोना बीमारी महामारी घोषित
कोरोना बीमारी महामारी घोषित
नई दिल्ली। WHO यानी वहां विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है । संगठन के अध्यक्ष” तेड्रास अध्नाम “ने कहा है कि ऐसी बीमारी कभी नहीं देखी गई जो इतनी तेजी से फैली हो ।
उन्होंने इस बीमारी के इतने खतरनाक स्तर पर फैलने को लेमरचिंता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी लोगो को स्वस्थ्य व सुरक्षित रखना है । वैसे देखा जाए तो यह बीमारी अन्य बीमारियों से काफी तेजी से फैली है जो कई देशों में लोगों को अपने चपेट में कर चुकी है।
रिपोर्ट – छाया सिंह