ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा का जलवा,लांचिंग से पहले बारह हजार से अधिक बुकिंग

0

भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा का जलवा,लांचिंग से पहले बारह हजार से अधिक बुकिंग

भारतीय बाजार में हुंडई ने अपनी एक अलग ही पहचान बनायी हैं । 17 मार्च को हुंडई की नई कार “क्रेटा” भारतीय बाज़ार में लॉन्च की जाएगी और यह कार लांचिंग से पहले ही लोगों में छा गयी है ।
अपनी जानकारी देते हुए हुंडई ने कहा है कि “एक हफ़्ते के भीतर बारह हजार से अधिक बुकिंग हो गयी है और अधिक से अधिक लोग इसे ख़रीदने के लिए उत्साहित हैं”! कम्पनी के अधिकारी तरुण गर्ग ने बताया कि “हमें देश के विभिन्न केंद्रों से ग्राहकों के द्वारा कार से संबंधित पूछताछ की जानकारी मिली है ।
कम्पनी के मुताबिक इस नयी कार में वॉइस कंट्रोल ,स्मार्ट पेनोरेमिक सनरूफ ,एडवांस एल ई डी हैण्डलम्प ,बॉस साउंड( 8 स्पीकर ) समेत कई फ़ीचर्स मिलेंगे। अगर इसकी कीमत की बात करे तो तकरीबन 17 लाख रुपये तक हो सकती है। फिलहाल इसकी लॉन्चिंग के बाद इसकी स्थिति साफ हो जाएगी।

रिपोर्ट-अंजली पाण्डेय

Leave A Reply

Your email address will not be published.