बिजली की आधी खपत पे चलेगा ये सिंगल ब्लेड वाला नया पंखा।
बिजली की आधी खपत पे चलेगा ये सिंगल ब्लेड वाला नया पंखा।
दोस्तो आपने तीन ब्लेड वाले पंखे तो बहुत देखे होंगे और सबके घरों में इस्तेमाल भी होता होगा लेकिन आज हम आपको सिंगल ब्लेड वाले स्मार्ट सीलिंग फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे Luxaier कंपनी ने लांच किया है मार्केट में नई नई टेक्नोलॉजी के पंखे पेश किए जाते हैं जिनके बारे में भारतीय यूजर्स बहुत ही कम जानते हैं तो आइए जान लेते हैं इसकी खूबियां।
इस सिंगल ब्लेड पंखे को भारत में लांच कर दिया गया है जिसका नाम लग्जरी फैन LUX 1020 है। इसे सिंगल ब्लेड डिजाइन से तैयार किया गया है जिससे कंपनी इसे लग्जरी बता रही है, ऐसे पंखे आमतौर पर हॉलीवुड की फिल्मों में देखे जाते हैं। निर्माता कम्पनी का दावा है कि यह सामान्य पंखों की तुलना में बिजली कि खपत आधी काम कर देगा।
यह बिना शोर किए कमरे को ठंडा कर देगा। LUX 1020 फैन की मोटर पर कम्पनी 15 साल की वारंटी दे रही है और इसकी कीमत लगभग 92,000 रुपये बताए गए है। इससे पहले इस कंपनी ने भारत में LUX 5130 स्मार्ट फैन पेश किया था जो रिमोट कंट्रोल सिस्टम और इसमें WiFi सुविधा से लैस था। अमेजन एलेक्सा के साथ आने वाले इस पंखे को वायस कमांड से भी कन्ट्रोल किया जा सकता है।