ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जौनपुर :देखिए हप्ते में एक दिन आने वाला डॉक्टर !

0

जौनपुर :देखिए हप्ते में एक दिन आने वाला डॉक्टर !जौनपुर :देखिए हप्ते में एक दिन आने वाला डॉक्टर !

जौनपुर : मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर रामपुर ब्लाक थाना सुरेरी क्षेत्र के ग्राम अडि़यार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अरुण त्रिपाठी स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार के दिन ही उपस्थित होते हैं तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेले के दिन आ जाते हैं ।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला कि जब से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर साहब ने चार्ज लिया हैं तब से हफ्ते में केवल रविवार के दिन ही आते हैं लेकिन उनके कर्मचारी नियमित समय पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच जाते हैं ।डॉक्टर साहब कभी- काल भूले भटके पहुंच जाते हैं । जिसके चलते ग्राम वासियों को असुविधा होती है एक तरफ जहाँ योगी सरकार स्वास्थ्य को लेकर इतना जागरूक है, और तरह तरह के अभियान चला रही है और दूसरी तरफ ऐसे डॉक्टर जो हप्ते भर में एक बार चले आते हैं । ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या ये डॉक्टर नौकरी करने से पहले अपने पद कि गरिमा भी देखी या नहीं? अधिक जानकारी के लिए बने रहिए ए टी आई के साथ।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार ने जारी किया इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर

Leave A Reply

Your email address will not be published.