कोरोना का फिल्मों पर असर, जानिए क्यों हो रहे सिनेमाघर बेघर !
कोरोना का फिल्मों पर असर, जानिए क्यों हो रहे सिनेमाघर बेघर!
फिल्म जगत। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में महामारी की स्तिथि को देखते हुए सरकार ने दिल्ली के सिनेमाघरों को बन्द करने का आदेश दिया है । गौरतलब है कि सरकार के इस फैसले के कारण कुछ फिल्में संकट में आ गयी हैं। जहाँ अंग्रेजी मीडियम जो इरफ़ान खान और करीना कपूर खान की फिल्म है ,यह 13 मार्च को रीलीज़ हो रही है । वहीं 20 मार्च को संदीप और पिंकी फ़रार रीलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा जैसे स्टार्स भूमिका में हैं।
फ़िल्म बबलू बैचलर 20 मार्च को रीलीज़ होने जा रही है जिसमें शर्मन जोशी जैसे स्टार्स है। अगली फ़िल्म 24 मार्च को सूर्यवंशी जिसमे अक्षय कुमार और कटरीना कैफ जैसे स्टार हैं।अब देखना है फिल्में रीलीज़ होती हैं या इनकी डेट को आगे बढ़ाया जाता हैं।
रिपोर्ट -अंजली पाण्डेय
ये भी पढ़े : ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्यों कहा जाता है महाराज या श्रीमंत