मल्हनी विधानसभा मे आज़म खान ने युवाओं मे भरा जोश और उत्साह
जौनपुर मल्हनी – शनिवार को मल्हनी विधानसभा के मल्हनी बाजार मे स्थिति हिंदुस्तान कटरा मे समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी श्री आज़म खान ने समाजवादी युवाओं को स्नातक चुनाव के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी और कार्यकर्ताओं के अंदर जोश और उत्साह भरा।
जिसमे बैठक को सम्बोधित करते हुए जनाब आज़म खान ने बीजेपी सरकार पर यह आरोप लगाया की बीजेपी सरकार बदले की भावना के साथ काम कर रही है यह सरकार गरीबों और मज़लूम किसानो पर अत्याचार कर रही है। और यह आरोप लगाया की बीजेपी सरकार मे महिलाये सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने ने समाजवादी युवाओं को आवाहन करते हुए कहा की आप सभी मिशन 2022 के लिए लग जाए और पुनः अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाये और कहा की युवाकार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है और युवा ही उत्तर प्रदेश की राजनीति को तय करेंगे।
इस अवसर पर समर खान, शोएब खान, शाहिद खान, अफ़ज़ल अहमद, रवि प्रेस, कैफ खान, निजामुद्दीन, बाबर खान, गुलज़ार खान आदि लोग मौजूद रहे A to Z गार्मेंट्स मल्हनी बाजार फाउंडर और मोहम्मद शाहिद ने सभी का आभार वयक्त किया।
ये भी पढ़े
एक ऐसा मंदिर जहाँ आज भी आते हैं महाकाल
शेयर बाजार में 16 मार्च को लिस्ट होगा एसबीआई कार्ड्स का शेयर