कोरोना की बीमारी छिपाने वालों के परिजनों के ऊपर होगा महामारी एक्ट के तहत एफआईआर
लखनऊ- कोरोना के मर्ज को छिपाने के चक्कर में आगरा के एक परिवारजनों के खिलाफ पहला महामारी का मामला दर्ज किया।
आगरा के डीएम के निर्देश पे एसएसपी बबलू कुमार ने डॉक्टरों के तहरीर पर सदर थाने में मरीज के परिवार वालों के खिलाफ महामारी एक्ट 270 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। कैंट रेलवे में रहने वाली कोरोना संक्रमित ये महिला हाल में ही इटली से हनीमून मना के आई थी।
सुदर्शन सिंह एटीआई न्यूज जौनपुर
ये भी पढ़े …
गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता जौनपुर