बाइक की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत
मजडीहा ग्राम जौनपुर रोड बनता जा रहा एक्सीडेंटल जोन
आये दिन होते हैं सड़क हादसे,दर्जनों समाये काल के गाल में
शाहगंज(जौनपुर) : तेज़ रफ़्तार की मार से ज़िंदगी को मौत के मुंह मे समाने से रुकने का नाम नही ले रहा है। आये दिन होने वाले सड़क हादसों से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मजडीहा जौनपुर रोड बनता जा रहा है एक्सीडेंटल जोन। छः माह के अंदर लगभग दर्जनों लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
बाइक चालक पुलिस कस्टडी में
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात खेतासराय थाने में होमगार्ड पद पर तैनात कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया बाजार सुरिस निवासी 50 वर्षीय अमरजीत राम पुत्र रामकिशोर मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे अपने साईकल से ड्यूटी करने थाने जा रहा था की रास्ते मे शेरे पंजाब ढाबा के समीप विपरीत दिशा से आरही तेज़ रफ़्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे उक्त होमगार्ड बुरी तरह घायल हो गया।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस उपचार हेतू राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाई।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम
मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुँचे शवजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है बाइक सवार पुलिस कस्टडी में है। और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेजने की तैयारी और आगे की कार्यवाई में जुटी है।