एचआईवी , स्वाइन फ्लू और मलेरिया से हुआ कोरोना वायरस का इलाज
एचआईवी , स्वाइन फ्लू और मलेरिया से हुआ कोरोना वायरस का इलाज
जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल में चार कोरोना पोस्टिव मरीजो की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद । अस्पताल के डॉक्टरो ने बताया कोरोना मरीजो का इलाज । एचआइवी , स्वाइन फ्लू और मलेरिया की दवा से ठीक कर दिखाया ।
उन्होंने बताया स्वाइन फ्लू में दी जाने वाली टेमी फ्लू , मलेरिया और एचआईवी के लिए दी जाने वाली दो तरह दवाओं को काम मे ले रहे थे । 24 घंटे पोस्टिव मरीजो के साथ रहे ।
अस्पताल में तैनात नर्सिंग स्टाफ कैलाश चन्द शर्मा , संतोष शर्मा , राममूर्ति मिणा और भरत लाल जो पिछले 20 दिन से कोरोना पोस्टिव को ठीक करने में लगे हुए थे । उन्होंने अपनी सफलता और कोरोना पोस्टिव मरीजो को ठीक करने के लिए अपनी खुशी और संतुष्टि भी जाहिर की।
पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जयपुर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग और 69 वर्षीय इटली नागरिक को आज एसएमएस अस्पताल से अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा । जबकि इटली महिला की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आने के बाद उसे प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था बताया जा रहा इन दिनों मरीजों को भी आरयूएचएस अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है।….. Aditi Singh