कोरोना को लेकर जिले में सब कुछ ठीक , प्रशाशन मुस्तैद :जिलाधिकारी जौनपुर
जौनपुर। जौनपुर के डीएम दिनेश कुमार सिंह ने कोरोना वायरस पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना से सम्बन्धित जिले के हालात पर चर्चा हुई ।
कोरोना के मद्देनजर जिले में सभी शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल ऐसे जगह जो भीड़ भाड़ वाले हैं सभी को बन्द रखा गया है । शासन स्तर से जो भी प्रोटोकॉल हमें दिए जा रहें हैं हम उसको तुरंत जिले में लागू कर रहे हैं ।
वीडियो में देखे जिलाधिकारी ने कोरोना के इंतजाम में क्या कहा
एहतियातन जिले की सुप्रसिद्ध इमारत शाही किला को बन्द कर दिया गया है ,जिले के जिम सेंटरों ,पार्कों को भी बन्द कर दिया गया है । आगे हम विचार कर रहे हैं कि राजस्व न्यायालय को 25 मार्च तक के लिए केवल जरूरी कार्यों के लिए खोला जाए।
श्री सिंह ने कहा कि लगातार लोगों से अपील की जा रही है , सदर अस्पताल में भी आइशोलेशन वार्ड बना दिया गया है । जिलाधिकारी ने कहा कि विदेश से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है साथ ही उनकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है ।
ये भी पढ़े..