मुम्ब़ई को पूरी तरह लाक डाउन किया गया , कनिका भी हुई कोरोना की शिकार
मुम्ब़ई को पूरी तरह लाक डाउन किया गया , कनिका भी हुई कोरोना की शिकार
कोरोना वायरस के प्रकोप को मुम्ब़ई में देखा जा सकता है , यहाँ इस वायरस के 52 मरीज हो चुके हैं ।
महाराष्ट्र सरकार ने मुम्ब़ई , पूणे और नागपुर जैसे बडे़ शहरों को पूरी तरह लाक डाउन कर दिया है ।
जरूरत के सामान को छोड़कर बाकि सभी चीजों को बन्द कर दिया गया है , सरकार वायरस के बढ़ते स्तर को देखते हुए ये फैसला ली है
और वहीं बात करें सिलेब्स की तो भारतीय सिंगर कनिका कपूर में भी कोरोना वायरस पाॅजीटीव होने की पुष्टी हुई है, कनिका हाल ही में 15 मार्च 2020 को लंदन से लौटी थी।
ATI-NEWS GROUP आप सभी से दरख्वास्त करता है की इस महामारी के फैलने से रोकने के लिए सरकार के कंधे से कंधे मिलाकर साथ दें और अफवाओं को फैलने और फैलाने से बचें।।
#Indiafightscorona
#Ranasingh_NEWS
ये भी पढ़े …