ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जौनपुर शहर में ‘जनता कर्फ्यू’ का दिखा असर

0

जौनपुर शहर में ‘जनता कर्फ्यू’ का दिखा असरजौनपुर शहर में 'जनता कर्फ्यू' का दिखा असर

जौनपुर – आज जौनपुर नगर में मां० प्रधानमंत्री जी के आदेश अनूसार सुबह सात बजे से ‘जनता कर्फ्यू’ का भारी मात्रा में असर दिखा हमेशा व्यस्त रहने वाला अंबेडकर तिराहा,जेसीस चौराहा,कोतवाली,और ओलन्दगंज आदि समस्त जगहों पर सन्नाटा पसरा हुवा है। शहर के छोटे से लेकर बड़ी दुकानें तक और मॉल,बस अड्डे सभी बन्द नजर आ रही है और जगह जगह पर पुलिस मुस्तैद कर दी गई है जिससे कि लोग इकट्ठे न हो सकें। बाहर निकल कर सड़क पर घूमने वाले व्यक्तियों को हिदायत देकर वापस घर जाने के लिए समझाया जा रहा है।

सुदर्शन सिंह एटीआई न्यूज जौनपुर

जनता कर्फ्यू को जौनपुर तैयार, कोरोना की होगी हार

कोरोना पर दी गयी जौनपुर प्रशासन के हिदायतों की धज्जियाँ उडा़ता भोजपुरी फिल्म ज़गत

Leave A Reply

Your email address will not be published.