Developed by CLOUDi7
23 अप्रैल को आईएमए के डॉक्टर्स मनाएंगे “ब्लैक डे”
23 अप्रैल को आईएमए के डॉक्टर्स मनाएंगे “ब्लैक डे”
Aditi Singh | 20-April-2020
देश भर में कोविड -19 के मामले लगातार बढ़ रहे है। लेकिन इसके साथ ही काफी लोग ठीक भी हुए हैं। इस संवेदनशील समय में डाक्टर अपना घर परिवार छोड़ कर संक्रमित मरीजों का इलाज करने में लगे हुए है ,लेकिन देश भर में कई जगह डॉक्टरों के साथ हिंसा के मामले सामने आए है । जिससे मेडिकल स्टाफ और डाक्टर्स बहुत गुस्से में है । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी अपनी नाराज़गी व्यक्त की है । आईएमए ने डॉक्टर के साथ हो रही हिंसा का विरोध करने के लिए 23 अप्रैल को “ब्लैक डे” मनाने की घोषणा की है ।आईएमए के अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा ने डॉक्टरों से “ब्लैक डे” बनाने की अपील की है। # आईएमए के डॉक्टर्स मनाएंगे “ब्लैक डे”
पालघर में हुए संतों पर हमले के बाद बौखलाया संत समाज
डॉ राजन ने सरकार से भी अपील किया की डॉक्टरों के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ केंद्रीय कानून लागू किया जाना चाहिए और कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। 22 अप्रैल को सरकार को सचेत करने के लिए “व्हाइट अलर्ट टू द नेशन” के तहत सभी डॉक्टर्स और अस्पतालों के कर्मचारी रात नौ बजे विरोध और सतर्कता के रूप में मोमबत्ती जलाकर विरोध जाहिर करेंगे। सरकार व्हाइट अलर्ट के बाद भी विफल रही तो 23 अप्रैल को ‘ब्लैक डे’ घोषित कर दिया जाएगा। आईएमए की मांग है कि सरकार को मेडिकल नीड भी पूरी करनी होगी और डॉक्टरो के खिलाफ हो रहे हिंसा मार-पीट ,गली – गलौज की घटना पर तुरन्त रोक लगनी होगी ।
If the govt fails to enact Central Law on violence against Doctors & Hospitals even after White Alert, IMA will declare Black Day on 23rd April. All doctors in the country will work with black badges: Indian Medical Association pic.twitter.com/9z1KAsflcO
— ANI (@ANI) April 20, 2020
पालघर में मॉब लिंचिंग हुई, तीन लोगों की हत्या के बाद अब पुलिस पर ही सवाल उठ रहे हैं
जियो एयरटेल वोडाफोन यूजर को दे रही फ्री तोहफा