Developed by CLOUDi7
अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित
अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित
Radha Singh
देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। फिल्मी दुनिया के सितारे और उनके परिजन भी इस महामारी की चपेट में लगातार आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन बाद अब अभिनेता अनुपम खेर के घर में भी कोरोना ने कहर बरपा है। अनुपम खेर की मां, भाई-भाभी और भतीजी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने ट्वीट करके दी है।
अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखा, ‘उनकी मां दुलारी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।’ उन्होंने बताया कि उनके भाई, भाभी और भतीजी के इतनी सावधानी बरतने के बाद भी उनको कोरोना हो गया है। हालांकि, जब अभिनेता अनुपम खेर ने जब अपना कोरोना टेस्ट करवाया, तो वह नेगेटिव आया है।
गौरतलब है कि कल यानी शनिवार रात बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनों ही नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। दोनों को ही आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
वहीं कोरोना की बात करे तो देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,637 नए केस सामने आए हैं और 551 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,49,553 हो गई है। इसमें 2,92,258 केस सक्रिय हैं। 5,34,621 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढें : अमिताभ बच्चन के बाद अब उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी हुए कोरोना पॉजिटिव
[…] […]