Developed by CLOUDi7
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या राय भी निकलीं कोरोना पॉजिटिव
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद ऐश्वर्या राय भी निकलीं कोरोना पॉजिटिव
Radha Singh
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे । दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया । इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी थी। लेकिन अब एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसके अनुसार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं । सुबह ही ये खबर आई थी कि जया और ऐश्वर्या की रिपोर्ट निगेटिव है लेकिन अभी की खबर के मुताबिक ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोविड पॉजिटिव हैं ।
ट्विट के माध्यम से बच्चन परिवार ने अपनी तबीयत की सूचना
- अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर लिखा था कि, ‘मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’ उन्होंने यह भी लिखा , ‘पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’
- फिर कुछ ही मिनट में अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज मैं और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हम दोनों को हल्के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच करा रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।’
इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने दूसरे ट्वीट में जानकारी दी है कि- ‘बीएमसी हमारे संपर्क में है और हम उनका पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।
इस खबर के आते ही फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
वहीं ऐश्वर्या राय और आराध्या के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से फैन्स खासा निराश हो चुके हैं । अब ऐसा लग रहा है मानो बच्चन परिवार को कोरोना ने अपना ठिकाना बना लिया हो ।
यह भी पढें : अभिनेता अनुपम खेर की मां और भाई समेत परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित