Developed by CLOUDi7
कु० अवनीश सिंह के जन्मदिन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मास्क और सैनेटाइजर बाँटे ।
NEWS DESK
कु.अवनीश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रदेश प्रचार मंत्री ठा. विराट सिंह सोनू , मण्डलमहासचिव राजवीर सिंह शुभम और जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में रामपुर ब्लॉक की टीम द्वारा सुरेरी थानाध्यक्ष व उनकी टीम को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया , थानाधिकारी के कार्य से खुश होकर अभाक्षम की टीम ने कोरोना वारियर्स का सम्मान पत्र दिया ।
वही दूसरी तरफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की टीम ने रामपुर क्षेत्र में जाकर जरूरतमंद लोगों में निशुल्क मास्क तथा सेनेटाइजर वितरण किया गया और साथ ही साथ में कोरोना से बचाव व लक्षण के बारें में भी ग्रामीणों को समझाया।
यहभी पढे़ : नेपाल में बुरी तरह से घिरे ओली ने खोया मानसिक संतुलन! भगवान राम पर दिया विवादित बयान
[…] कु० अवनीश सिंह के जन्मदिन पर अखिल भारत… […]