Developed by CLOUDi7
बंपर भर्ती : यूपी में राजस्व विभाग की ओर से 8000 से भी अधिक नई भर्ती ,जल्द करें आवेदन
दिव्यांशु सिंह । 16/07/2020

उत्तर प्रदेश में लेखपालों की भर्ती के लिए आठ हजार रिक्त पदों पर प्रक्रिया शुरू हो गई है । इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने राजस्व परिषद से जून-2020 तक के रिक्त पदों की भर्ती का नया प्रस्ताव मांग लिया है। अब तीन चयन वर्ष में रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही एक साथ नए सिरे से शुरू होने जा रही है । इसके लिए सरकार के राजस्व परिषद की आयुक्त एवं सचिव ने मंडलायुक्तों से आरक्षण नियमों का पालन करते हुए एक सप्ताह में भर्ती प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ।
आपको बता दें कि प्रदेश में राजस्व लेखपालों के 30,837 पद हैं । इनमें 8,000 से भी अधिक पद रिक्त हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता की कमान संभालने के बाद कई बार इन रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए । मगर, अपने तरीके से काम के लिए मशहूर राजस्व परिषद ने भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेजने में करीब तीन वर्ष बिता दिए । सरकारी फाइलें इधर से उधर घूमती रहीं आौर समय बीतता गया । हालांकि पिछले दिनों करीब 5,200 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था।
आयोग ने प्रस्ताव का परीक्षण करने के बाद राजस्व परिषद को चयन वर्ष 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के रिक्त पदों का जिलावार त्रुटिरहित भर्ती प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है । ऐसे में सरकारी नौकरी यदि समय पर भर्ती हो जाय तो युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका होगा ।
सौजन्य से – अमर उजाला
[…] […]