Developed by CLOUDi7
गंगा के बड़ते जलस्तर से मिर्ज़ापुर के सब्जी किसान परेशान
Shubham Pandey

गंगा का जलस्तर धीमी गती से भले ही बढ़ रहा हो पर मिर्ज़ापुर के उन किसानो के लिए जो गंगा के किनारे सब्जी की खेती कर के अपनी आजीविका चलाते हैं , उनके लिए चिन्ता का कारण बना हुआ है। कोरोना काल मे किसानों को अपने सब्जियों की अच्छी कीमत मिलनी शुरु ही हुई थी , की गंगा के आने वाली बाढ़ से वो भी जाती हुई दिखाई दे रही है। मिर्ज़ापुर के गंगा के किनारे सब्जियों की खेती यहाँ के किसानों के लिए एक अच्छा मुनाफा कमाने का साधन है। गंगा के किनारे की भूमि बहुत उपजाऊ होने के कारण वहाँ पर किसानों को उर्वरक का उपयोग नही करना पड़ता है , बिना ऊर्वरक के गंगा के तटों पर पैदावार बहुत अच्छी होती है। गंगा की बाढ़ ने किसानो की चिन्ता बढा दी है जहाँ एक तरफ किसान लॉकडाऊन से परेशान था वहीं दूसरी तरफ बाढ़ ने भी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
यह भी पढें : कंगना क्यों बोलीं, ‘आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री’
[…] गंगा के बड़ते जलस्तर से मिर्ज़ापुर के सब… […]