Developed by CLOUDi7
कंगना क्यों बोलीं, ‘आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री’
कंगना क्यों बोलीं, ‘आरोप साबित नहीं हुए तो लौटा दूंगी पद्मश्री’
राधा सिंह। 18/07/2020

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कंगना रनौत बॉलीवुड के उन चेहरों को बेनकाब किया था, जिनकी वजह से बाहर से आए नए लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता और अगर वे किसी तरह से कामयाब हो भी गए तो उनके साथ ऐसे हालात खड़े कर दिए जाते हैं कि वे खुद को खत्म कर लेते हैं। कंगना ने इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर-प्रोड्यूसर और एक्टर्स को कटघरे में खड़ा किया था। कंगना ने एक बार फिर दावा किया है कि अगर वे अपने आरोप साबित नहीं कर पाईं तो सरकार द्वारा दिया गया सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड पद्मश्री वापस कर देंगी।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कंगना रनौत ने इस मामले में बड़ा बयान दिया। कंगना ने कहा कि मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया और मैंने भी उनसे पूछा कि मैं मनाली में हूं और क्या आप किसी को मेरे यहां भेज सकते हैं मेरा बयान लेने के लिए, लेकिन उसके बाद मुझे कोई जवाब नहीं मिला। कंगना ने कहा कि मैं बता रही हूं, कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी, मैं उसकी हकदार नहीं हूं फिर कंगना ने कहा कि मैं वो इंसान नहीं हूं जो इस तरह के बयान दे और अब तक मैंने जो कुछ भी कहा है वो जनता के हित में ही है।
बता दें कि सुशांत की मौत पर कंगना ने वीडियो शेयर कर कहा था कि वे सुसाइड नहीं कर सकते, ये एक प्लान्ड मर्डर है। हालांकि कंगना का ये मतलब नहीं था कि किसी ने सुशांत का मर्डर किया है पर कुछ लोगों के दबाव में आकर एक्टर ने जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। कंगना ने यह भी कहा था कि सुशांत एक रैंक होल्डर है वो इस तरह का जानलेवा कदम नहीं उठा सकते।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक वे डिप्रेशन में थे। पुलिस इस मामले में कई लोगों का बयान ले चुकी हैं और जांच अब भी चल रही है।
[…] कंगना क्यों बोलीं, ‘आरोप साबित नहीं हु… […]