Developed by CLOUDi7
ट्रंप ने चीन को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
ट्रंप ने चीन को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
राधा सिंह। 22/07/2020

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी फैलाने वाला चीन अब अमेरिका के शिकंजे में कसता जा रहा है। अमेरिका सीधे तौर पर कोरोना वायरस को पूरी दुनिया में फैलाने का दोषी चीन को ठहराता आ रहा है। इसके अलावा चीन पर तमाम देश जासूसी और दगाबाजी करने का आरोप लगा रहे हैं। इसका असर भारत समेत तमाम देशों में देखा जा रहा है। भारत ने चीन के टिकटॉक समेत 59 ऐप पर बैन लगा दिया है और उसकी दूसरी कई कंपनियों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है।
अब अमेरिका ने चीन पर बड़ी कार्रवाई की है। ह्यूस्टन में स्थित चीनी कॉन्सुलेट को बंद करने का अल्टीमेटम ट्रंप प्रशासन की तरफ दिया गया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में बताया गया है कि अमेरिका ने 72 घंटें के अंदर इस कांसुलेट से कामकाज समेटने को कहा है। अखबार के एडिटर हू शिजिन की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। अमेरिका ने इस दूतावास को पहले ही बंद कर दिया है।
हालांकि हू ने अपनी ट्वीट में यह नहीं बताया कि उन्हें कहां से यह खबर मिली है कि दूतावास को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। ह्यूस्टन क्रोनिकल की मानें तो स्थानीय समयानुसार कांसुलेट को शुक्रवार (24 जुलाई) 4 बजे तक खाली कर दिया जाएगा।