Developed by CLOUDi7
अब 31 दिसंबर तक करना होगा “वर्क फ्रॉम होम”, सरकार ने जारी की नई गाईड लाइन
अब 31 दिसंबर तक करना होगा “वर्क फ्रॉम होम”, सरकार ने जारी की नई गाईड लाइन

शुभेन्द्र धर द्विवेदी | 23/07/2020
कोरोना वायरस के संक्रमन के मद्दे नज़र भारत सरकार ने एक बार फिर से ‘वर्क फ्रॉम होम’ कि अवधि को बढ़ा दिया है। अब आईटी, बीपीओ सेक्टर और अन्य सेवा प्रदाता कंपनियों के कर्मचारियों को 31 दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करना होगा। दूरसंचार विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल आईटी कंपनियों में करीब 90 फीसदी कर्मचारी अभी घर से काम कर रहे हैं।
ये भी देखें ;
2021 से पहले करोना की वैक्सीन बन पाना मुश्किल है- WHO
इससे पहले वर्क फ्रॉम होम की अविधि 31 जुलाई को खत्म होनी थी। दूरसंचार विभाग ने देर रात ट्वीट में कहा, ‘दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है।’
बता दें कि वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 फीसदी कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी ही कार्यालय जा रहे हैं।
इसके अलावा अन्य सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और मुह पर फेस मास्क लगाने के शख़्त अदेह दिए गए है।
गौरतालाब है कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। मंगलवार तक 11.55 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें ;
जानिए कैसे होगा राममंदिर का भूमिपूजन, पीएम मोदी के साथ कौन-कौन सी हस्तियां होंगी शामिल??
[…] […]