Developed by CLOUDi7
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने लाठी चलाने में माहिर 85 साल की वॉरियर आजी से मुलाकात कर भेंट दी
अंजलि पांडेय |26-07-2020
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को पुणे में लाठी चलाने की कला में माहिर 85 वर्षीय ‘वॉरियर आजी’ से भेंट की ।शांताबाई पवार ने लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार का पेट पालने के लिए पुणे की सड़कों पर लाठी चलाने का करतब दिखाकर लोगों से मदद ली थी । उनकी वीडियो वायरल भी हुई और लोगों ने खूब पसंद भी किया।
85 साल की ‘लठैत दादी’ ने मचाया तहलका, लाठी भांजते ये वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे…
वॉरियर आजी के नाम से मशहूर हुईं शांताबाई पवार के परिवार में कुछ अनाथ बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें वो अपने पास रखती हैं और उनकी देखभाल करती हैं. देखमुख ने ट्वीट किया, ‘मुझे 85 वर्षीय शांताबाई पवार, पुणे की वॉरियर आजी से उनके आवास पर मिलने का सौभाग्य मिला. मैंने कई लोगों से सुना था कि कैसे अपनी जीविका चलाने के लिए वह लाठी चलाती हैं. उनसे मिलकर मुझे प्रेरणा मिली और संतोष हुआ. मैंने पार्टी की ओर से उन्हें एक नवारी साड़ी और एक लाख रुपये भेंट किए ।
उनका वीडियो वायरल होने के बाद, कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं, जिसमें फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख भी शामिल हैं, जिन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उन्हें “योद्धा आजी”कहा और उनसे संपर्क किया।
I had the privilege to meet 85yrs old Shantabai Pawar,the #WarriorAaji from #Pune, at her home.I heard from many people about the way she has been exercising for her livelihood.Felt inspired & refreshed upon meeting her & gifted her Nawari Saree & Rs 1Lakh on Party’s behalf.(1/2) pic.twitter.com/ZXxcsAZWhr
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) July 25, 2020
गृह मंत्री ने यह भी ट्वीट में कहा कि भरोसा पुणे पुलिस के सेल ने लॉकडाउन अवधि के दौरान हमारे समाज के बहुत से वरिष्ठ नागरिकों की सेवा करके मानवता की एक अलग ही मिसाल दी हैं, मुझे यह भरोसा है कि ‘भरोसा सेल ‘आने वाले दिनों में लोगों की मदद करना जारी रखेगा।
विश्व हिंदू महासंघ का आह्वान 5 अगस्त को करें दीप प्रज्वलित- राम सिंह यादव
[…] […]