Developed by CLOUDi7
पीयू के किशन यादव का पीएचडी के लिए ताइवान में चयन
ATI DESK | 26-07-2020
विश्वविद्यालय के कुलपति ने दी बधाई
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित पीयू के किशन यादव का पीएचडी के लिए ताइवान में चयनरज्जू भईया संस्थान के रसायन विभाग के एमएससी अन्तिम वर्ष के छात्र किशन यादव का चयन पीएच- डी के लिए चंग गंग विश्वविद्यालय, ताइवान में हुआ। यह विशेष उपलब्धि विश्वविद्यालय के रज्जू भैया संस्थान स्थित रसायन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मिथिलेश यादव के मार्गदर्शन से मिली है।
आखिर कैसे हुई भगवान जगन्नाथ की सुप्रीम जीत
‘मन की बात’ में बोले मोदी- पीठ में छुरा भोंकना चाहता था पाक, जवानों ने किया था नाकाम
चंग गंग विश्वविद्यालय इस पीएच डी प्रोग्राम के लिए रू 50,000/ प्रतिमाह फेलोशिप प्रदान करेगी। कुलपति प्रो डॉ. राजाराम यादव ने इस उपलब्धि के लिए किशन यादव को बधाई तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस चयन से संस्थान के शिक्षकों में हर्ष है कि एमएससी के पहले बैच के विद्यार्थी को विदेश में पढ़ने का अवसर मिला।
रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो देवराज सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अजीत सिंह, डॉ नितेश जायसवाल, दिनेश कुमार वर्मा ने भी किशन यादव को इस सफलता के लिए बधाई दी।
85 साल की ‘लठैत दादी’ ने मचाया तहलका, लाठी भांजते ये वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे…