Developed by CLOUDi7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में,जानिए किसको मिला कुलपति का अतरिक्त प्रभार ।
दिव्यांशु सिंह | 30-07-2020
जौनपुर: राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वीसी प्रो. टीएन सिंह को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (जौनपुर) के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कुलाधिपति ने प्रो. सिंह की नियुक्ति एक माह या अगले कुलपति की नियुक्ति होने तक के लिए की है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में प्रो. सिंह एक अगस्त को दोपहर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पद का चार्ज लेंगे।
जानिए रक्षाबंधन में महिलाओं को यात्राओं में क्या क्या मिलेगा छूट
मूलत: मुंबई आइआइटी में अर्थ साइंस विभाग के प्रोफेसर सिंह ने काशी विद्यापीठ के कुलपति का दायित्व 04 मई 2018 से संभाले थे। दो साल के भीतर उन्होंने विद्यापीठ में उल्लेखनीय कार्य किया। मुख्य फोकस उनका गुणवत्तायुक्त पठन-पाठन के साथ कंप्यूटराइजेशन व ऑनलाइन रहा। यही कारण है कोरोना काल में विद्यापीठ के अध्यापकों सबसे पहले ऑनलाइन क्लास की राह पकड़ी। ऑनलाइन क्लास के लिए शासन से बाद में आदेश आया।
New Education Policy 2020: जानिए मोदी सरकार की नई शिक्षा नीति की 20 बड़ी बातें
ऐसे में पूर्वांचल विश्वविद्यालय भी कंप्यूटराइजेशन उनका बल होगा। उन्होंने बताया कि कुलाधिपति की ओर से गुरुवार को आदेश मिला है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक माह के अनुसार प्राथमिकता तय की जाएगी। मूल रूप से बक्सर (बिहार) के रहने वाले प्रो. सिंह ने बीएचयू से उच्च शिक्षा ग्रहण की।
हार्दिक पंड्या बने पिता, पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने बेटे को दिया जन्म