Developed by CLOUDi7
मिर्जापुर में जमकर चले ईंट पत्थर , एसपी सिटी ने कराया माहौल शांत
मिर्जापुर में जमकर चले ईंट पत्थर , एसपी सिटी ने कराया माहौल शांत
Shubham Pandey । 5 अगस्त 2020
मिर्ज़ापुर/कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा तिराहे पर दो पक्षो में जमकर हंगामा हुए और दोनो तरफ से ईंट,पत्थर चले,जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की सूचना मिली है।विवाद का कारण अभी तक प्रकाश में नही आया है।एक पक्ष सोनकर व दूसरा पक्ष विन्द बताया गया है।
सूचना मिलते ही एस पी सिटी संजय कुमार व सी ओ सिटी सुधीर कुमार सहित को0कटरा,को0सिटी,को0देहात के प्रभारी ,समस्त चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद ।एस पी सिटी ने पोर्टेबल ध्वनि विस्तारक यन्त्र के माध्यम से इकट्ठा भीड़ को अपने अपने घर जाने की हिदायत देते रहे।
पुलिस बल कई घायलो को कटरा कोतवाली ले गई है जहाँ उनका बयान लेकर घटना दर्ज कर उपचार हेतु ज़िला अस्पताल ले जाया जाएगा।बहरहाल स्थिति नियन्त्रण में है।
यह भी पढें : मिर्जापुर : आजादी को हो गए इतने साल फिर भी पानी ,बिजली और सड़क के लिए तरस रहा मिर्जापुर का ये कस्बा
[…] […]
[…] […]
[…] […]