Developed by CLOUDi7
सुशांत सिंह केस में बिहार पुलिस के सहयोग में आए मनोज मुंतशिर , उन्होंने कहा कि ??
वीर बहादुर सिंह | 06-08-2020

सुशांत सिंह राजपूत के मौत की गुत्थी सुलझती नज़र नहीं आ रही है । कई दिनों से मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस आमने सामने खड़े हैं । बिहार पुलिस का दावा है कि मुंबई पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही है । वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को CBI को सौंपने की बात कही है। लेकिन इस मामले में जांच में जुटी बिहार पुलिस का आरोप है कि मुंबई पुलिस किसी तरह का सहयोग नहीं कर रही। इस बात पर गीतकार मनोज मुंतशिर ने बिहार पुलिस के सपोर्ट में ऐसा ट्वीट किया कि सुशांत का हर फैन उनकी तारीफ कर रहा है । लोग मनोज मुंतिसर के ट्वीट पे उनका धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं ।
85 साल की ‘लठैत दादी’ ने मचाया तहलका, लाठी भांजते ये वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे…
बता दें कि बिहार पुलिस का आरोप है कि इस जांच में कई एंगल को मुंबई पुलिस अहम नहीं मान रही । बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर यह आरोप भी लगाया था कि मुंबई पहुंची उनकी टीम को मुंबई पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया, बल्कि उनके ऑफिसर को जबरन वहां क्वॉरंटीन कर दिया गया।
भूमिपूजन के बाद योगी ने राम मंदिर को लेकर कही दीं ये बड़ी बातें…
यह सब देखते हुए मनोज मुंतिसर ने एक फिर सुशांत सिंह के लिए बिहार पुलिस के सहयोग में गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके बिहार पुलिस से कहा है, ‘ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई में stay and movement के लिए कोई सहयोग नहीं मिल रहा । मैं अपना ऑफिस, जहां हर तरह की सुविधा है, खाली करने को तैयार हूं। गाड़ी और ड्राइवर भी मैं दूंगा, बिहार पुलिस की जांच रुकनी नहीं चाहिए ।’
ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई में stay and movement के लिये कोई सहयोग नहीं मिल रहा. मैं अपना ऑफ़िस, जहां हर तरह की सुविधा है, ख़ाली करने को तय्यार हूँ. गाड़ी और ड्राइवर भी मैं दूँगा, बिहार पुलिस की जाँच रुकनी नहीं चाहिए. https://t.co/jR6mQYoLCN
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) August 5, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले मनोज मुंतशिर ने सुशांत सिंह राजपूत के केस पर ट्वीट करके उन लोगों पर निशाना साधा था । जो नहीं चाहते थे कि इस केस की सीबीआई जांच हो । उन सब के लिए मनोज मुंतिसर ने लिखा था, ‘मुझे उन सबकी नीयत पर संदेह है, जो #सुशांतसिंहराजपूत केस CBI को सौंपे जाने के खिलाफ हैं । ये साफ है कि किसी बड़े आदमी को बचाने की कोशिश की जा रही है और झूठ पे झूठ बोले जा रहे हैं । 74 साल का एक मजबूर पिता आपकी ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है । #JusticeForSushant की मुहिम आपके हवाले।’
News source Zee News
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
[…] सुशांत सिंह केस में बिहार पुलिस के सहय… […]