Developed by CLOUDi7
भारत बना दुनिया का तीसरा कोरोना प्रभावित देश
भारत बना दुनिया का तीसरा कोरोना प्रभावित देश
वीर बहादुर सिंह | 07-08-2020

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है , रुकने का नाम नहीं ले रहा है । पूरी दुनिया इस वायरस से बचाव का अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बना पाई है । बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले गुरुवार (6 अगस्त) को 20 लाख के पार पहुंच गए। वहीं इससे ठीक होने वालों की संख्या 13.70 लाख हो गई है। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कल मिले प्राप्त आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। #भारत बना दुनिया का तीसरा कोरोना प्रभावित देश
लखनऊ : प्यार हुआ इजहार हुआ फ़िर क्या प्यार अपने ही प्यार का गुनहगार हुआ ???
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई। वहीं 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या 40,699 हो गई ।
हीरे की खदान में काम कर रहे मजदूर की चमकी किस्मत, मिला इतना हीरा की हो गया मालामाल
हालाकि ”पीटीआई-भाषा” की तालिका के अनुसार भारत के कोविड-19 के मामले 20,19,930 हो गए हैं, अभी तक संक्रमण से 41,573 लोगों की मौत हो गई है और 13,70,347 लोग इससे ठीक हो गए हैं। तालिका को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार संकलित किया गया है।
Source: Lokmat News
जानें- सीएम योगी ने पीएम मोदी को राम की यही मूर्ति क्यों की भेंट?
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
#Chhattisgarh की रहस्यमयी जगह जहाँ बहता है #उल्टा_पानी , जहाँ चढती है उल्टी गाडी़ #mainpat #tours