Developed by CLOUDi7
जौनपुर : सांसद ने 45 जगहों पर ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने का दिया निर्देश
Rahul Singh ATI News Jaunpur | 11-08-2020
जौनपुर मछलीशहर
मछलीशहर, जौनपुर। सांसद बीपी सरोज ने लोकसभा क्षेत्र के 45 स्थानों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिये विद्युत विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही ऊर्जा मंत्री से भी वर्चुअल वार्ता के दौरान लोकसभा क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद बीपी सरोज ने कहा कि प्रदेश सरकार भरपूर बिजली उपलब्ध करा रही है लेकिन ट्रांसफार्मरों को 10 सालाना पुराने आंकलन पर चलाया जा रहा है जबकि कनेक्शन और लोड बढ़ गये हैं। इस वजह से भरपूर बिजली होने के बावजूद जनता को राहत नहीं मिल रही है।
सांसद ने मड़ियाहूं विधानसभा में 11 स्थानों कुरनी, पुरवां, समाधगंज, किशुनपुर, बेलवॉ चौराहा, गोरा (टडिया), सरैया (बडेरी), अरूआवा गहनी, चौघी, भवानीपुर एवं मछलीशहर में कुल 13 स्थानों दरापुर करियॉव, रामपुरकलां, मेदपुर बनकट, अगहुआ, परसत, खरूआवा, कसेरवां, अलापुर, अदारी, कटाहित खास, सेमरहो, माधोपुर, बसेरवा तथा बरसठी में पांच स्थानों सरसरा, कटवार बाजार, अरवा, बनकट डिग्री कालेज, रसूलहा व रामपुर की ठाठर पटेल बस्ती, ठाठरडीह, हथेराडीह में लगे ट्रांसफार्मरों की लोड क्षमता बढ़ाने के लिये विद्युत वितरण मण्डल तृतीय के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया है।
लेबनान में हुए भयंकर विस्फोट के बाद पीएम समेत पूरी सरकार स्तीफा देने को हुई मजबूर
मछलीशहर, जौनपुर। सांसद बीपी सरोज ने लोकसभा क्षेत्र के 45 स्थानों पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिये विद्युत विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही ऊर्जा मंत्री से भी वर्चुअल वार्ता के दौरान लोकसभा क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। सांसद बीपी सरोज ने कहा कि प्रदेश सरकार भरपूर बिजली उपलब्ध करा रही है लेकिन ट्रांसफार्मरों को 10 सालाना पुराने आंकलन पर चलाया जा रहा है जबकि कनेक्शन और लोड बढ़ गये हैं।
यह भी पढ़ें;
पूरे देश में योगी का जलवा, योगी आदित्यनाथ बने सीएम नंबर-1
इस वजह से भरपूर बिजली होने के बावजूद जनता को राहत नहीं मिल रही है। सांसद ने मड़ियाहूं विधानसभा में 11 स्थानों कुरनी, पुरवां, समाधगंज, किशुनपुर, बेलवॉ चौराहा, गोरा (टडिया), सरैया (बडेरी), अरूआवा गहनी, चौघी, भवानीपुर एवं मछलीशहर में कुल 13 स्थानों दरापुर करियॉव, रामपुरकलां, मेदपुर बनकट, अगहुआ, परसत, खरूआवा, कसेरवां, अलापुर, अदारी, कटाहित खास, सेमरहो, माधोपुर, बसेरवा तथा बरसठी में पांच स्थानों सरसरा, कटवार बाजार, अरवा, बनकट डिग्री कालेज, रसूलहा व रामपुर की ठाठर पटेल बस्ती, ठाठरडीह, हथेराडीह में लगे ट्रांसफार्मरों की लोड क्षमता बढ़ाने के लिये विद्युत वितरण मण्डल तृतीय के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया है।
जानिए कहां छिपा है अरबों के खजाने का राज जहां मौजूद है 30 टन सोना
#Chhattisgarh की रहस्यमयी जगह जहाँ बहता है #उल्टा_पानी , जहाँ चढती है उल्टी गाडी़ #mainpat #tours
[…] […]
[…] […]
[…] […]
[…] जौनपुर : सांसद ने 45 जगहों पर ट्रांसफार्… […]