Developed by CLOUDi7
सोने व चांदी के भाव में मिल रही जबरदस्त गिरावट जारी ,देखिए आज क्या है भाव
दिव्यांशु सिंह। 13/08/2020

नई दिल्ली: आज बृहस्पतिवार सोने के भाव में फिर से कुछ उछाल देखने को मिली है । आज सोने का भाव 54685रू प्रति दस ग्राम हो गया है । वहीं पिछले दिनों के मुकाबले देश भर के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं। पिछले कई दिनों से सोने के भाव में लगातार आ रही तेजी पर कुछ दिनों पहले ब्रेक लग गया था। वहीं चांदी के तेवर भी नरम हुए हैं।
सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 576 रुपये गिरकर 54685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी का हाजिर भाव 418 रुपये प्रति किलो नीचे 67584 रुपये पर खुला था । चांदी जो अब तक 21 दिनों में 45 फीसदी की रिटर्न दे चुका है।
सोने की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली । इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक दो दिन पहले 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 55550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत गिरकर 55328 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा 91.6 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 50884 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं 18 कैरेट वाले सोने की कीमत में 41663 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।